निर्मित उत्पादों को उचित बाजार दिलाने का होगा प्रयास: चरणजीत
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत विकासखंड भैंसियाछाना के तल्ली नाली में दस दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए। बुधवार को एनआरएलएम के ब्लक मिशन मैनेजर चरणजीत सिंह ने बताया कि कार्यशाला में महिलाओं को आचार, चटनी, अमचूर, जैम और अन्य प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि जल्द ग्रामीण महिलाओं की ओर से निर्मित उत्पाद नजदीकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी ओर से निर्मित उत्पाद को उचित बाजार व अच्छा मूल्य दिलाने का प्रयास एनआरएलम की ओर से किया जाएगा। यहां मास्टर ट्रेनर हरीश बहुगुणा, बीना देवी, भावना बिष्ट, नारायणी देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, बीना देवी, दिव्या, आनंदी देवी, धना देवी, कमला देवी, लीला देवी आदि रहे।