ईसीएचएस की स्थापना के लिए होंगे प्रयास
पूर्व सैनिकों ने दिया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में ईसीएचएस की स्थापना की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया। डॉ. रावत ने पूर्व सैनिकों को दो माह के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा श्रीनगर में सीएसडी कैंटीन खुलवाने व टिन शेड के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत करने पर डॉ.रावत का आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा श्रीनगर में ईसीएचएस की स्थापना की मांग पर रावत ने अगले दो माह अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष सत्या सिंह तडियाल, महामंत्री दिनेश पटवाल, मीडिया प्रभारी अनिल नौटियाल सहित सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां व सैनिक परिवारों के सदस्य मौजूद रहे।ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑप्टिकल संचार में हालिया रुझान विषय पर चल रहे शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का हुआ समापन