गढ़वाल पेंटर्स यूनियन का इुआ गठन
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। गढ़वाल पेंटर्स यूनियन की एक बैठक में सभी सदस्यों ने सभी आर्थिक सामाजिक मुददों पर विचार विमर्श करके नयी समिति /यूनियन की कार्यकारिणी का गठन नये कार्यकारणी के सदस्यों को विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए पदों की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यकारिणी में अध्यक्ष आशूतोष बौंठियाल, उपाध्यक्ष मो0 सुलेमान, कोषाध्यक्ष तसलीम अहमद, सचिव जुल्फकार अली, सहसचिव सूरज प्रकाश टम्टा, सदस्यगण प्रमोद कुमार काला, गुलजार अहमद, नफीस अहमद, मो0 आबिद, लक्ष्मण सिंह, नितिश कुमार, उवैदुर रहमान, राजू पेन्टर, जीतू पेन्टर एवं सुरेश सैनी को चुना गया।