चांद दिखा, 17 को मनाई जाएगी ईदुल अजहा
काशीपुर। ईदुल अजहा का चांद दिख गया है। 17 जून को ईदुलअजहा मनाई जाएगी। ईदुलअजहा का चांद दिखाई देने के बाद कुर्बानी करने वाले लोग बेहतर नस्ल के बकरे और अन्य जानवरों की तलाश करते हैं। तब तक अपने बाल दाढ़ी नहीं कटाते हैं जब तक कुर्बानी न हो जाए। शहर मुफ्ती मौलाना शमीम अख्तर ने बताया कि कुर्बानी खुदा के लिए की जाती है। लिहाजा, स्वस्थ जानवरों की ही कुर्बानी की जाए। बताया कि ईदुल अजहा का चांद दिख गया है। 17 जून को ईदुल अजहा मनाई जाएगी। बताया कि ईद की फजीलतों के बारे में इमाम सैयद शाने आलम मिस्बाही प्रत्येक नमाज में नमाजियों को जानकारी दे रहे हैं।कुर्बानी के लिए जारी किया नंबर: मुफ्ती मौलाना शमीम अख्तर ने बताया कि कुर्बानी के तरीके और कुर्बानी से संबधी सवाल पूछने के लिए हेल्प लाइन शुरू की गई है। बताया कि अकीदतमंद उनके मोबाइल नं. 7669848255 पर शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक कॉल कर कुर्बानी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।सोशल मीडिया पर न डालें कुर्बानी की फोटो: मुफ्ती मौलाना शमीम अख्तर ने कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करने की अपील की। साथ ही कहा कि कुर्बानी के गोश्त को ढककर रखें, जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो।ईदुलजुहा को लेकर बैठक इसी सप्ताह: ईदुलअजहा को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक इसी सप्ताह होगी। बैठक में ईदुलअजहा को लेकर चर्चा की जाएगी। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बैठक में दोनों समुदायों के लोगों के अलावा अफसर भी मौजूद रहेंगे।