टिहरी जिले में हर्षोल्लास से मना ईद का त्योहार
नई टिहरी। जनपद में ईद-उल-अजहा का पर्व हार्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुल्क और सूबे की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। जनपद में रविवार सुबह बौराड़ी ईद्गाह में ईद की नमाज इमाम मौलाना मोहम्मद असजद ने अदा करवाई। नमाज के बाद इमाम साहब ने मुल्क की तरक्की, अमनो-सुकून की दुआ की। कोरोना और उस जैसी तमाम बीमारियों से मुल्क और मुल्क के लोगों की हिफाजत की दुआ की। नमाज के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि कोरोना जैसी वबा से अल्लाह ने हमारे मुल्क की हिफाजत फरमायी। जिस वजह से हम सब मिलकर आज नमाज अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की ईद उल अजहा का यह त्योहार सुन्नते इब्राहिम की पैरवी का त्योहार है। ईद भाईचारे और आपसी मेल का त्योहार है। ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं। सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। ईद की नमाज के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। ईद्गाह में मौजूद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रोशन बेग, मुनव्वर हसन, हाजी महमूद हसन, याकूब सिद्दीकी, शकील अहमद, जामा मस्जिद फैज ए आम के सदर अब्दुल इरशाद, अब्दुल सलाम, अब्दुल वकार, मुश्ताक बेग, फरीद खान, असद आलम, सरताज अली, साजिद रहमान, मो प्रवेज सहित दर्जनों मौजूद रहे।