अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज
काशीपुर। पूरे तीस रोजे रखने के बाद काशीपुर और आस-पास में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन और खुशहाली की दुआएं मांगी।गुरुवार को ईद्गाह मैदान में हजारों लोगों ने छह जायज तकबीरों के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अता की। शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चौन की दुआएं की गईं। गुरुवार की सुबह से ही नमाज के लिए लोग ईद्गाह में एकत्र हुए। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद खुतबा हुआ। इस मौके पर कौम और मुल्क के लिए दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं। नमाज से पहले लोगों ने सदका, फितरा, जकात अदा की। यहां ईद्गाह कमेटी के सदर हसीन खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमसुद्दीन, अजमत खान, हसन नूरी, शफीक अंसारी, सैयद माजिद अली, अबरार माहीगीर, अख्तर माहीगीर, मुशर्रफ हुसैन, मेहराज खान, असलम चौधरी, एजाज अंसारी, अब्दुल अजीज कुरैशी, संदीप सहगल, अरुण चौहान आदि मौजूद रहे।