जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस की ओर से चलाया जा रहा ऑपरेशन कालनेमि अभियान जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने शहर में भिक्षा मांग रहे आठ बाबाओं को गिरफ्तार किया।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस की ओर से प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद बिजनौर के विभिन्न गांवों से आए आठ लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि, पकड़े गए लोगों द्वारा अपनी पहचान नहीं छिपाई गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में जनपद बिजनौर के अंतर्गत सतीश दत्त, नीतू, विजय, नितिन, शिवम, केसरी, ऋतिक व मन्दीप शामिल हैं। बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को दोबारा शहर में इस तरह न घूमने को कहा गया है।