तेलंगाना में ट्रक में आग लगने से आठ कारें जलकर खाक
नई दिल्ली। हैदराबाद-मुंबई हाईवे पर आज कई कारों को ले जा रहे एक कंटेनर में आग लग गई। आग लगने के बाद कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग इतनी भयंकर लगी कि कंटेनर में नारंगी रंग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। इस आग की चपेट में आठ कार भी जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
भीषण लपटों पर काबू पाना मुश्किल था
जब दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, तो कंटेनर पर आठ जली हुई कारें दिखाई दीं। दमकलकर्मियों के प्रयासों के बावजूद, भीषण लपटों पर काबू पाना मुश्किल था। दुर्घटना में सभी कारें पूरी तरह जल गईं।