पिथौरागढ़ में आठ दिवसीय एनसीसी र्केप का शुभारंभ हुआ

Spread the love

पिथौरागढ़। 80 यूके एनसीसी बटालियन की ओर से र्केप का शुभारंभ हो गया है। आठ दिन तक चलने वाले इस र्केप में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी। मरशोली भाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमएस परमार ने बीते रोज र्केप का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी को दुनिया का सबसे अनुशासित संगठन बताया। कहा यह कैडेट्स को जीवन में कठिनाइयों से संघर्ष करना सिखाता है। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि र्केप में 287 से अधिक कैडेट्स भाग लेंगे। उन्हें ड्रिल, मानचित्र अध्ययन, क्षेत्र एवं युद्घ कौशल, हथियार संचालन, पीटी, योगा, सामुदायिक सहभागिता, बाधा प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आत्म रक्षा आदि का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां एडम अफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, सूबेदार मेजर गंगा सिंह बिष्ट, कैम्प एडजुडेन्ट लेफ्टिनेंट प्रवीण सिंह रावल, एनसी अधिकारी अभिषेक पंत, उमा तिवारी, विनय भट्ट, शिब्बू कुमार, कुलदीप आर्या, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार भूपेंद्र सिंह, सूबेदार प्रमोद कुमार, सूबेदार परमन थापा, नायब सूबेदार हीरा सिंह, नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, मोहन, विक्रम, दीपक, हुकुम, प्रमोद कुमार, पीआईओसी सूबेदार बलवंत सिंह,अमरजीत सिंह, अमन, अमित, अनिल,जगदीश, राम सिंह, नारायण, पान सिंह, राजेन्द्र नाथ, पुलिस मेन देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *