3 अक्टूबर से शुरू होगा आठ दिवसीय श्री कुंजापूरी मेला
नई टिहरी : प्रदेश के जाने-माने मेलों में शुमार सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी आठ दिवसीय पर्यटन एवं विकास मेला आगामी 3 अक्टूबर से नरेंद्रनगर में लगेगा। मेला आयोजित करने को लेकर सोमवार को काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में बैठक ली। जिसमें इस बार मेले को प्लास्टिक मुक्त थीम पर मनाने का भी निर्णय लिया गया। श्री कुंजापूरी मेले को लेकर नरेंद्रनगर के सामुदायिक भवन में जिले से संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मेला समिति के सचिव एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का 48वें आयोजन को भव्य एवं हर्षोल्लास से मनाए जाने को तैयारी की जा रही है। बैठक में मेले की अवधि, कार्यकारिणी एवं समितियों के गठन, कार्यक्रमों और धन की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया। मेले का शुभारंभ आगामी 3 अक्टूबर को नवरात्रि की प्रथम दिन से होना सुनिश्चित हुआ। बैठक में मेला अध्यक्ष डीएम मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को मेले की तैयारी में जुटने के निर्देश देते हुए कहा कि मेले को भव्य तरीके से मनाया जाय। बैठक में एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी, मेला संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र व्रिकम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, ईओ बीना नेगी, राजपाल पुंडीर, पूर्व सभासद साकेत बिजल्वाण, विनीता देवी, ममता देवी सहित तमाम विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे। (एजेंसी)