श्रीनगर गढ़वाल : अलकनंदा कमांडर टैक्सी यूनियन श्रीनगर, कीर्तिनगर से जुड़े आठ वाहन स्वामी अलग-अलग गांवों के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं। गांव की छोटी सरकारों का प्रतिनिधित्व मिलने पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए विजेता जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अलकनंदा कमांडर टैक्सी यूनियन के विकास रावत, सुरेश कुमार, देवेंद्र नेगी, योगेश चंद्र, विक्रम गुसांई, कुलदीप बुटोला, राम स्वरूप उनियाल ने कीर्तिनगर, कोट और खिर्सू के अलग-अलग गांवों से ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सीटों से विजय प्राप्त की है। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमारे बीच के युवाओं को सरकार में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। (एजेंसी)