राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तराखंड के आठ शैक्षिक संस्थानों ने रखी लाज

Spread the love

देहरादून(। नेशनल इंस्टीट्यूटशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की सालान रैकिंग में आठ शैक्षिक संस्थानों के प्रदर्शन के बूते उत्तराखंड उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहा। हालांकि राज्य सरकार का कोई भी कॉलेज इस बार भी रैंकिंग में जगह नहीं बना पाया है। उत्तराखंड में स्थित दो केंद्रीय विश्वविद्यालय को भी रैंकिंग में खाता खुलवाने का इंतजार है। वहीं, फार्मेसी में कुमाऊं विश्वविद्यालय 11 स्थान नीचे खिसक गया है। आईआईटी रुड़की का हर तरफ जलवा एनआईआरएफ-2025 में आईआईटी रुड़की ने ओवरऑल कैटगरी में 7वीं रैंक, आर्किटेक्चर एंव प्लानिंग श्रेणी में देश में नंबर-1, इंजीनियरिंग में देशभर में छठी रैंक मिली है। इसके अलावा रिचर्स कैटेगरी में भी रुड़की की 8वीं, इंजीनियरिंग में छठी, मैनेजमेंट कैटेगरी में 22वीं, इनोवेशन में 8वीं और सतत विकास के लक्ष्य में 8वीं रैंक हासिल की है। यूपीईएस देहरादून ने छह कैटेगरी में बनाया स्थान यूपीईएस देहरादून ने देशभर की रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में 64वां, टॉप-100 यूनिवर्सिटी में 45वां, रिसर्च में 46वीं, इंजीनियरिंग में 43वां, मैनेजमेंट में 36वां, लॉ कैटेगरी में 18वां स्थान हासिल किया है। ग्राफिक एरा देहरादून ने सुधारी अपनी रैकिंग ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने ओवरऑल कैटेगरी में 72वां, टॉप-100 यूनविर्सटी में 48वां, इंजीनियरिंग में 52वां, मैनेजमेंट में भी 52वां स्थान हासिल किया है। ग्राफिक एरा ने प्रत्येक कैटेगरी में अपनी रैकिंग में पिछले साल के मुकाबले सुधार किया है। फार्मेसी और मेडिकल में भी आए फार्मेसी कैटेगरी में उत्तराखंड के तीन संस्थान आए हैं। कुमाऊं यूनिवर्सिटी 73, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी 75, डीआईटी 83वां स्थान मिला है। मेडिकल में एम्स ऋषिकेश को 13वीं रैंक मिली है। जबकि ओवरऑल कैटेगरी में एम्स ऋषिकेश 78वें स्थान पर है। मैनेजमेंट और एग्रीकल्चर में भी जगह बनाई मैनेजमेंट में आईआईटी रुड़की 22, आईआईएम काशीपुर 23, यूपीईएस 36, ग्राफिक एरा 52, एग्रीकल्चर में पंतनगर विवि को नौवीं रैंक मिली है। कॉलेज कैटेगरी में उत्तराखंड का कोई भी कॉलेज टॉप-100 में जगह नहीं बना पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *