बागेश्वर। षि विभाग के तत्वाधान में जनपद के आठ प्रगतिशील किसान चार दिवसीय प्रशिक्षण के लिए मध्य राज्य षि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान पंतनगर को रवाना हुए। उनको कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी रीना जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य षि अधिकारी एसएस वर्मा आदि थे।