जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दुगड्डा ब्लॉक में नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आठ प्रधान निर्विरोध चुने गए। दो दावेदारों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य की दावेदारी से भी नाम वापस लिया।
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। दुगड्डा ब्लॉक के भानकोट से मैदान में उतरे क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदार रोशन सिंह व हर्षू से हर्षवीर ने अपना नाम वापस लिया। वहीं, ग्राम प्रधान के उम्मीदवारों में उमरैला से दीपा देवी, सौड़ से जुबेर अहमद, चर से गुलबान बेगम, झटरी से जमुना देवी, पुरानकोट से राधेश्याम ने नामांकन वापस लिया। खंड विकास अधिकारी बीडी रतूडी ने बताया कि नाम वापसी के बाद उर्तिच्छा से रीना, कढूड छोटा से नवीन कुमार, चरेख से लीला देवी, धूर्राभरपूर से रमेश सिंह, ददेलखाल से वारिस अहमद, सिमलना से राजेंद्र, गौला से रश्मि, झटरी से आकाशदीप निर्विरोध प्रधान चुने गए है।