बोरागाड़ स्वास्थ्य केन्द्र में आठ माह से ताला
चमोली। देवाल विकास खंड के एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र बारोगाड़ में चिकित्सक फामांसिस्ट व अन्य स्टाफ नहीं होने से अस्पताल पर आठ माह से बंद पड़ा है। करोडों रूपये से बनाया भवन पर ताला लटका है। विभाग रोगियों का इलाज तो दिवासप्न है लेकिन अस्पताल को ताला नहीं खोल पा रहा है। ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ सख्त नाराजगी है। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। देवाल विकास खंड से मात्र 12 किमी की दूरी पर एलोपैथित स्वास्थ्स केन्द्र बारोगाड़ है। इस अस्पताल मे कार्यरत फामासिस्ट भरत सिंह नेगी का अक्टूवर 2020 में अचानक मृत्यु हो गई थी, तक से अब तक आठ माह गुजर गए है, इस अस्पताल में कोई भी कर्मचारी व चिकित्सक व फांमासिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है।