शांतिभंग के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार
चमोली : मंगलवार रात्रि गौचर बाजार में यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच हंगामा होने पर कर्णप्रयाग पुलिस ने आठ लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पांच युवक हेमकुंड यात्री और तीन गौचर के स्थानीय लोग थे। एसडीएम कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहा कर दिया है। कर्णप्रयाग के एसएसआई पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली कि हेमकुंड यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं ने गौचर बाजार में स्थानीय लोगों के साथ हंगामा कर दिया। जिस पर कर्णप्रयाग और गौचर से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल से काबू कर सार्वजनिक स्थान पर लड़झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गुरुकीरत निवासी हल्का मोहाली चंडीगढ़, गुरुसेवक निवासी खेरली गुरुना पंजाब, जोसनप्रित निवासी मोहाली चंडीगढ़, कमलजोत सिंह निवासी रोमपरखुर्द पटियाला पंजाब, तरविंदर निवासी चंदूमाजरा पटियाला पंजाब, कैलाश बिष्ट निवासी पनाई गौचर, जयदीप निवासी वार्ड नं. 6 गौचर एवं मयंक निवासी नियर ताज पैलेस गौचर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट से व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहा कर दिया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि हेमकुंड यात्रा पर आ रहे कई श्रद्धालु युवक यातायात के नियमों का उलंघन कर खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे हैं। (एजेंसी)