जनपद स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी टीम में चुने गए आठ खिलाड़ी
हरिद्वार। राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार जनपद टीम के लिए संपन्न हुए ट्रायल के पश्चात आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 8 से 10 जुलाई तक नैनीताल में होने वाली प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरिद्वार बक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा़विशाल गर्ग ने बताया कि टीम चयन के लिए जगजीतपुर स्थित एम़एम़पब्लिक स्कूल हरिद्वार बक्सिंग एकेडमी में हुए ट्रायल में हरिद्वार व रूड़की क्षेत्र के खिलाड़ी सम्मिलित हुए। ट्रायल के पश्चात 8 मुक्केबाजों का टीम में चयन किया गया। उन्होंने टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन करेंगे। एसोसिएशन के सह सचिव सुधीर जोशी ने बताया कि 48 किलो भार वर्ग में अनस, 50 किलो भार वर्ग में मो़सिराज अली, 54 किलो भार वर्ग में मयंक मालिक, 57 किलो भार वर्ग में धु्रव सिंह नेगी, 60 किलो भार वर्ग में शिवम् जोशी, 63 किलो भार वर्ग में आदित्य सिंह, 66 किलो भार वर्ग में तनिष्क मलिक व 70 किलो भार वर्ग में शिवम् शर्मा टीम में चुने गए हैं। सचिव नवीन चौहान ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद 7 जुलाई को टीम मैनेजर व प्रशिक्षक के साथ नैनीताल के लिए रवाना होगी। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी और उत्ष्ट प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस मौके पर हरिद्वार एसोसिएशन के सदस्य सुधीर जोशी, शिखा चौहान, मयंक शर्मा, नवीन राजवंश एवं नवीन चंद्र उपस्थित रहे।