विकासनगर। बुधवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से जौनसार बावर क्षेत्र के आठ मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित रहे। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग देर शाम तक लोग मार्गों के खुलने का इंतजार करते रहे। उधर विभागीय अधिकारी मार्ग जल्द खोले जाने की बात कह रहे हैं। बुधवार रात से हो रही बारिश से क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग, अस्थाई खण्ड सहिया के अंतर्गत आने वाले सहिया-क्वानू मोटर मार्ग तीन जगह, कालसी-बैराटखाई मोटर मार्ग तीन जगह, विजउ-वेधा-खतार मोटर मार्ग एक जगह पूरी तरह से वॉशआउट होने के कारण बंद है। पजिटिलानी से सेंज मोटर मार्ग दो जगह से बंद है। गास्की मोटर मार्ग, लोहन बैण्ड से संबंधीधार मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग अस्थायी खंड चकराता के अंतर्गत आने वाले सिलीखढ़ से कुनैन मोटर मार्ग दो जगह से बंद है। पीएमजीएसवाई कालसी का मसराड़ मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित रहा। इन मार्गों के बाधित रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इनमें से कुछ मार्ग सुबह खुल गए थे और कुछ दोपहर बाद खुले। देर से मार्ग खुलने पर किसानों की नगदी फसल से लदे वाहन भी विलंब से मंडी पहुंचे और तहसील व ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचने के लिए भी लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चकराता नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बंद मार्गों को खोलने के लिए तत्काल जेसीबी भेजी जा रही है। कहा कि इन दिनों पंचायत चुनाव की तैयारियां चल ही हैं। विभाग बंद मार्गों को लेकर मुस्तैद है।