घुड़दौड़ी के आठ और एनआईटी के तीन छात्रों का हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा बीटेक सीएस के छात्रों के लिए संयुक्त प्लेसमेंट अभियान चलाया। जिसमें घुड़दौड़ी के 8 और एनआईटी के 3 छात्रों का चयन सदस्य अनुसंधान स्टाफ प्रोफाइल के लिए हुआ।
इस दौरान प्लेसमेंट अभियान के तहत जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के 44 और एनआईटी के 7 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के 8 व एनआईटी के 3 छात्रों का प्रतिवर्ष 11 लाख के पैकेज के लिए सदस्य अनुसंधान स्टाफ प्रोफाइल के लिए चयन किया गया। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक वाई सिंह, प्रो. एके गौतम, डा. मनोज कुमार पांडा, प्रो. एचएस भदौरिया, अभिषेक गुप्ता, डा. पपेंद्र कुमार, डा. वाईएस भंडारी, आकाश बिष्ट ने छात्रों के चयन पर खुशी जताई है।