हरिद्वार। आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आयुर्वेद विवि के कर्मचारियों के वेतन भत्ते का बजट जारी कर विनियमित किए गए संविदा कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही ऋषिकुल और गुरुकुल आयर्वेदि विवि परिसर के शैक्षणिक संवर्ग के आठ पदाधिकारियों पर कार्रवाई को कहा है। कहा गया है कि आयुर्वेद विवि में संविदा कर्मी चन्द्र मोहन पैन्यूली, विवेक वैभव जोशी, अनिल दत्त बेलवाल, मिथिलेश मठपाल और दीपक ज्योति को 2016 में नियम विरुद्ध विनियमित कर दिया गया था। इन सभी कार्मिकों संविदा कार्मिकों को नियम विरुद्ध लाभ समाप्त कर कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।