एक ही परिवार के पांच लोग कारोना संक्रमित
अल्मोड़ा। नगर के जरूरी बाजार में बनाए गए माइक्रो कंटेन्मेंट में एक ही परिवार के पांच लोगों के कारोना संक्रमित पाए जाने से फिर हड़कंप मच गया है। बाजार
के एक हिस्से को सील करने के बाद बीते सोमवार को स्थानीय लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड टेस्ट किए गए। प्रशासन ने पांचों
संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर मजखाली भेजा है। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम रैपिट टेस्ट एक ही परिवार के पांच लोगों में
कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर मजखाली भेज दिया गया है। उनके संपर्क में लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। कंटेन्मेंट
क्षेत्र में कुल 21 लोगों के रैपिड टेस्ट हुए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी स्वास्थ्य टीम ने लोगों आरटीपीसीआर टेस्ट कर नमूने लिए। वहीं, सील क्षेत्र में होम
क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। अग्रिम आदेशों तक एरिया सील रहेगा। ग्राम पांडेकोटा में भी करीब दो सौ लोगों को
सख्त होम क्वारंटाइन किए जाने के साथ ग्राम ऐरोली में भी कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है।