एक ही रात में चार घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

Spread the love

अल्मोड़ा। जिले के स्याल्दे ब्लॉक में एक ही रात में चार घरों के ताले तोड़कर चोर ने लाखों की ज्वैलरी और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। एक ही रात में हुई चोरी की चार वारदातों से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने मामले में जल्द खुलासे की मांग की है।
बीते बुधवार देर रात स्याल्दे ब्लॉक सुरमोली गांव में चोरों ने चार घरों में धावा बोल दिया। इसमें गांव के लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखी तीन अल्मारियों के लॉक तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया। दो संदूकों के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने के आभूषण और ढाई हजार की नगदी चोरी कर ले गए। वहीं कौशल्या देवी पत्नी महेश चंद्र जोशी के घर में भी चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़ करीब तीन हजार रुपये साफ कर दिए। चोर यहीं पर नहीं रुके बल्कि इसके बाद गांव के ही दो घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया। इसमें खीमानंद तिवारी पुत्र प्रेम बल्लभ तिवारी के घर से करीब दो से तीन हजार की नगदी व अशोक कुमार के बंद पड़े भवन का चैनल गेट तोड़कर घर के अंदर रखा सारा सामान बिखेर गए। अशोक कुमार दिल्ली गए हुए थे। एक ही रात में 4 घरों में चोरी की घटना पर ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके का मुआयना कर लिया गया है। जिनके घरों में चोरियां हुई हैं उनसे भी तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। -रजत यादव, राजस्व उप निरीक्षक भरसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *