1साल में भी नहीं हो पाया शुलभ शौचालय की मरम्मत व साज सज्जा का कार्य

Spread the love

उत्तरकाशी। नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ बाजार में स्थित शुलभ शौचालय पर एक वर्ष भी मरम्मत का कार्य पूर्ण नही हो पाया है। जिसके कारण स्थानीय व्यापारियों एवं राहगिरों को खुले में ही शौच करने को विवश होना पड़ रहा है। वहीं शौचालय की बदहाल स्थिति को देख जिपं अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने भी नाराजगी व्यक्त कर कार्यदायी संस्था को जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिले के प्रवेश द्वार नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में स्थानीय लोगों, तीर्थ यात्रियों एवं राहगिरों की सुविधा के लिए चार वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर शुलभ शौचालय बनाए गए थे। लेकिन बनने के बाद इन शौचालयों को पुन: अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाने के लिए गत एक वर्ष से इन पर मरम्मत व साज सज्जा का कार्य चल रहा है, जो करीब डेढ वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पूरा नही हो पया है। जिस कारण स्थानीय लोगों सहित राह गिरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं देश भर में पैर पसार रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ में एक चेक पोस्ट, स्कैनिंग सेंटर व कोविड 19 की जांच हेतु सेंटर स्थापित किया गया है। जहां एक दिन में बहारी जनपदों एवं प्रदेशों से आने वाले हजरों लोगों को रोककर उनकी कोरोना जांच की जा रही है। लेकिन खस्ताहाल व बंद पड़े शुलभ शौचालय के कारण उनको खुले में ही शौच करने को विवश होना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों, व्यापारियों को भी शौच के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल ने बताया कि शौचालय के चालू न होने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही है। उन्होंने भ्रमण पर आये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवांण से मुलाकात कर स्थानीय लोगों ने इस समस्या के निराकरण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *