एक सप्ताह में बढ़ा कोरोना का कहर, 17 लाख से ज्यादा बढ़े संक्रमित, 77 फीसद से ज्यादा की वृद्घि
नई दिल्ली,एजेंसी। भारत में कोरोना वायरस जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। संक्रमण के प्रसार में तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले सात दिनों में ही 17 लाख से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे। नए मामलों में यह वृद्घि 62 फीसद है।
पिछले एक हफ्ते से रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा करीब तीन लाख नए केस सामने आए हैं। वल्र्डोमीटर और कोविड-19 इंडिया ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में संक्रमितों की संख्या में 17,37,575 की वृद्घि हुई है। इससे पहले वाले हफ्ते में 10,71,575 मामले बढ़े थे। मौत के मामले में एक हफ्ते में 77 फीसद से ज्यादा की वृद्घि हुई है। पिछले सात दिनों में 10,455 लोगों की मौत हुई है। जबकि, उससे पहले के सात दिनों में 5,905 लोगों की जान गई थी। पिछले सात दिनों में 10 लाख आबादी पर 1,249 लोग संक्रमित हुए और आठ लोगों की मौत भी हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 अप्रैल के बाद से रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। 15 अप्रैल को 2़00 लाख, 16 को 2़17 लाख, 17 को 2़34 लाख, 18 को 2़61 लाख, 19 को 2़73 लाख, 20 को 2़59 लाख और 21 को 2़95 लाख नए मामले मिले हैं। हम देख रहे हैं कि इस दौरान नए मामलों में बढ़ोतरी का रुख बना हुआ है, सिर्फ एक दिन कुछ मामले कम हुए हैं, उसकी वजह रविवार को जांच में दो लाख की कमी रही थी।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 2,95,041 नए केस मिले हैं और 2,023 लोगों की मौैत हुई है। देश में वैश्विक महामारी के सामने आने के बाद दैनिक मामलों और मौतों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1़56 करोड़ को पार कर गया है। 1,82,553 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है और 1़32 करोड मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
देश में सक्रिय मामलों यानी ऐसे मरीज जिनका कहीं न कहीं इलाज चल रहा है या जो अस्पताल में, कोविड केयर सेंटर में या फिर घर में ही आइसोलेशन में है, की संख्या 21,57,538 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 13़82 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 85़01 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर भी 1़17 फीसद है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 16,39,357 नमूनों की जांच की गई है। इनको मिलाकर अब तक 27 करोड़ 10 लाख 53 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।