एक सप्ताह से तैड़िया पंपिंग योजना ठप, बरसाती पानी से गुजारा कर रहे ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के सीमान्त गांव तैड़िया की पेयजल पंपिंग योजना पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी हुई है। कोरोना संक्रमण के बीच पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग बरसाती पानी से गुजारा करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने जल संस्थान से जल्द से जल्द पंपिंग योजना की मरम्मत करवाकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने बताया कि तैड़िया गांव के लिए 1995 में पेयजल पंपिंग योजना स्वीकृत की गई थी। पिछले एक सप्ताह से योजना का पंप खराब होने से गांव में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस कारण से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के दो दर्जन परिवार पेयजल की आपूर्ति न होने से बरसाती पानी स्टोर कर दिनचर्या चला रहे है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण पलायन करने को मजबूर है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। जिस कारण बरसात के दिनों में भी लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी का कहना है कि उक्त समस्या निराकरण हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार से वार्ता की गई। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि जल्द ही पंप की मरम्मत करवाकर पेयजलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी।