क्विज में एकेश्वर ब्लाक की टीम रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 19वीं जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एकेश्वर ब्लाक की टीम ने पहला, यमकेश्वर ने दूसरा व पाबौ ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य क्विज प्रतियोगिता में एकेश्वर, दुगड्डा, द्वारीख़ाल, यमकेश्वर, पाबौ, खिर्सू सहित 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। विधायक राजकुमार पोरी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जीवन में अपनाने को कहा। उन्होंने भारत को श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए आने वाली पीढ़ी को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए और समय के साथ सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में जिले के 11 ब्लाकों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 3-3 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अव्वल रही 6 टीमों ने मुख्य क्विज के लिए क्वालीफाई किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया। विशेष अतिथि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल एसबी जोशी ने कहा कि हमें अपने स्कूली पठन-पाठन के साथ-साथ सभी प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वास्तव में छात्रों के भविष्य को संवारने में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, स्थल संयोजक डा. योगेंद्र सिंह, जिला समंवयक अविनाश जॉन, ब्लाक समंवयक जयदीप रावत, विक्रम सिंह रावत, मनोज काला, नवेंद्र नेगी, चंद्रमोहन असवाल, बलवंत सिंह नेगी, अनूप रावत, सुबोध कुकरेती, लक्ष्मण सिंह रावत, अनूप बड़थ्वाल, अनीता रावत, रविंद्र रौतेला, सुजाता सिंह, अनीता बौंठियाल, निर्मला गुसाईं, शशि बाला जोशी, शालिनी रावत आदि मौजूद रहे। संचालन भवान सिंह नेगी ने किया।