एकेश्वर, दुगड्डा, रिखणीखाल ने जीते वॉलीबाल के फाइनल मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कल्याण विभाग पौड़ी के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतिम दिन वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में एकेश्वर ने दुगड्डा को हराया। जबकि अंडर-17 में दुगड्डा ने जयहरीखाल को हराया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेगें।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दुगड्डा ने पोखडा, दूसरे सेमीफाइनल में एकेश्वर ने रिखणीखाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एकेश्वर ने दुगड्डा को हराया। वॉलीबाल स्पर्धा अंडर-17 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दुगड्डा ने पौड़ी को और दूसरे सेमीफाइनल में जयहरीखाल ने रिखणीखाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दुगड्डा ने जयहरीखाल को हराया। अंडर-19 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दुगड्डा ने पौड़ी और दूसरे सेमीफाइनल में रिखणीखाल ने एकेश्वर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में रिखणीखाल ने दुगड्डा को हराया। खो-खो अंडर-14 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में द्वारीखाल ने पोखड़ा, दूसरे सेमीफाइनल में दुगड्डा ने पाबौ को हराया। फाइनल में दुगड्डा ने द्वारीखाल को हराया। अंडर-17 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दुगड्डा ने पौड़ी को हराया, दूसरे सेमीफाइलन में द्वारीखाल ने पोखडा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दुगड्डा ने द्वारीखाल को हराया। अंडर-19 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में थलीसैंण ने दुगड्डा को हराया, दूसरे सेमीफाइनल में द्वारीखाल ने जयहरीखाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में द्वारीखाल ने थलीसैंण को हराया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान सिंह गुसांई, अंकित पंवार, दिनेश चौहान, मो. इमरान, संजय बिष्ट, दिनेश नेगी, मो. आरिफ, व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीन बिष्ट आदि शामिल रहे।