एकजुट होकर महान उत्तराखंड के निर्माण के लिए काम करेंगे : हरीश रावत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि 20 वर्ष की अवधि में उत्तराखंड हर चुनौती का सामना कर आगे बढ़ा है। आने वाले समय की कुछ प्रमुख चुनौतियां हैं, सब मिलकर इनका समाधान निकालेंगे। ये बात पूर्व सीएम रावत ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कही। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इंटरनेट मीडिया में अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने किसी पर भी तल्ख टिप्पणी से गुरेज किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना उत्तराखंड के लिए महान दिवस है। राज्य की लोकतांत्रिक क्रांति ने नए, छोटे राज्यों के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया। आज इस उपलब्धि को मनाने का दिन है। इन 20 वर्षों में कई ऊंच-नीच और चुनौतियां देखने को मिलीं। राज्य की उपलब्धियां बहुत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सब एकजुट होकर महान उत्तराखंड के निर्माण के लिए काम करेंगे। उन्होंने राज्यवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं भी दीं। उधर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गैरसैंण के विकास को लेकर 25 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की सरकार की घोषणा को झुनझुना करार दिया।