जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सनेह क्षेत्र के कोटडीढांग तल्ली निवासी एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक गत सोमवार सुबह घर से मॉर्निग वाक पर निकला था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने केबाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
उपनिरीक्षक अनिकेत कुमार ने बताया कि कोटड़ीढांग तल्ली सनेह निवासी 65 वर्षीय कमाल सिंह चौधरी पुत्र कृपाल सिंह सोमवार सुबह मॉनिग वाक पर निकले थे। दोपहर तक भी जब वह घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सनेह पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार सांय को पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन वृद्ध का कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह सनेह निवासी एक व्यक्ति कुत्ता घुमाने गया था। इसी दौरान व्यक्ति ने खोह नदी में एक शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना व्यक्ति ने सनेह पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार ले आई। शव की शिनाख्त परिजनों ने कोटड़ीढांग तल्ली सनेह निवासी 65 वर्षीय कमाल सिंह चौधरी पुत्र कृपाल सिंह के रूप में की। उपनिरीक्षक अनिकेत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि कमाल सिंह चौधरी मॉर्निग वाक के दौरान चक्कर आने के कारण नदी में गिर गये होगें और रात को बारिश होने के बाद बह के खोह नदी तक पहुंच गये। मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।