अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
रुद्रपुर। गोकुलनगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। राहगीरों व पुलिस की मदद से बुजर्ग को जिला अस्पाताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
पंतनगर निवासी 70 वर्षीय महावीर किसी काम के सिलसिले में साइकिल से किच्छा गये थे। शनिवार की देर सायं वह घर वापस लौट रहे थे। इस बीच वह गोकुलनगर के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों व पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिडकुल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के परिजनों को सौंप दिया है।