बुजुर्ग ने सरयू नदी में लगाई छलांग, मौत
चंपावत। लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराकोट ब्लॉक के घाट स्थित पुराने पैदल पुल से एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भेजा है। बुजुर्ग ने नदी में चलांग क्यों लगाई? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पिथौरागढ़ जनपद का रहने वाला था। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि बुजुर्ग के सरयू नदी में चलांग लगाने की सूचना की जानकारी लोगों ने दी। जिसके बाद मौके में पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर कब्जे में लिया। मृतक की पहचान 74 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम सुनघर मैलटा, बांस मैतोली, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। घाट पुल के पास होटल चलाने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग सोमवार उनके होटल में खाना खाने आया था। थोड़ी देर बाद वह घाट के पुराने पुल की ओर गया और नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग द्वारा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। शव को नदी से बरामद करने वाली पुलिस टीम में नरेश कुमार, ध्यान सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह, पवन मौजूद रहे।