बाघ के हमले में बुजुर्ग घायल, गंभीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में बाघ व गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रखंड रिखणीखाल के ग्राम किमगांव निवासी एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग का राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार चल रहा है।
घटना सोमवार शाम की है। ग्राम किमगांव निवासी पचास वर्षीय मोहन सिंह रावत मवेशियों को जंगल से चुगा कर घर की ओर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी व गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने मोहन सिंह पर हमला कर दिया। बाघ के हमले के बाद भी मोहन सिंह ने हिम्मत नहीं हारी व हाथ पर पकड़ी कुल्हाड़ी से बाघ पर वार कर दिया। मौजूद अन्य लोगों ने भी शोर मचाते हुए पत्थरों से बाघ पर हमला किया। जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल मोहन सिंह को रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में रेफर किया गया।