दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग कैदी की मौत
हरिद्वार। आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बुजुर्ग कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कैदी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जेल प्रशासन की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। घटना सोमवार तड़के 2.45 बजे की है। आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी नूर अहमद (73) पुत्र महमूद निवासी गांव मरगूबपुर बहादराबाद रोजाना की तरह जेल परिसर में नमाज पढ़ने की तैयारी कर रहे थे। नमाज से पूर्व वजू करते हुए अचानक वह गिर गए। यह देखकर अन्य कैदियों ने शोर मचा दिया। आनन फानन में बुजुर्ग कैदी को जेल कैंपस के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचकर नायब तहसीलदार रमेश चंद्र नौटियाल ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कैदी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। कैदी की जल्द रिहाई भी हो सकती थी। कैदी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी।