जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। प्रखंड यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम पठोला में भालू ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है। महिला के मुंह पर गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पठोला निवासी विधाता देवी (75) पत्नी तुलसी सिंह घर के समीप खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों के पीछे घात लगाकर छिपे भालू ने विधाता देवी पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भालू के चंगुल से महिला को छुड़वाया। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल विधाता देवी को निजी वाहन से कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला भालू ने महिला के मुंह पर हमला किया है। वहीं, ग्राम पठोला के ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आंतक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि घटना के बाद ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक चिंता अभिभावकों को बच्चे स्कूल भेजने की हो रही है। कहा कि भालू को कैद करने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाने चाहिए।