तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय राजमार्ग बुद्धापार्क के समीप गिवईस्रोत में घर के समीप सड़क पर टहल रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
बुधवार सुबह गिवईस्रोत निवासी विमला देवी (60) अपने घर के समीप सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला निजी वाहन से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में बाइक सवार संगलाकोटी निवासी रोहित सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सड़क पर बढ़ रहे बाइकर्स
शहर की सड़कों पर लगातार बाइकर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। तेज रफ्तार में बाइक चला रहे यह युवा राह चलते लोगों की जिंदगी लील रहे हैं। चौकाने वाली बात तो यह है कि यातायात सुधारने का दावा करने वाली पुलिस भी इन बाइकर्स पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बुधवार को जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला की जिंदगी लील ली। वहीं, इससे पूर्व भी तेज रफ्तार बाइकर्स कई लोगों को असमय काल का ग्रास बना चुके हैं।