घर से गयाब बुजुर्ग महिला नदी किनारे से सुरक्षित मिली
जयन्त प्रतिनिधि।कोटद्वार : बीरोंखाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सेरा तल्ला में मंगलवार से लापता बुजुर्ग महिला गुरूवार को गांव से कुछ दूर नदी किनारे सुरक्षित मिल गई। जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय नन्दुली देवी मंगलवार को किसी रिश्तेदार के गांव जाने को घर से निकली। लेकिन, देर शाम तक जब वहां नहीं पहुंची। जानकारी मिलने के बाद स्वजनों ने नन्दुली देवी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। बुधवार को स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ सेरा, ऐरोली, चौंडला आदि गांवों में पहुंच उनकी तलाश की। लेकिन, वहां भी निराशा हाथ लगी। अंत में स्वजनों को आभास हुआ कि कहीं नंदुली देवी नदी में न गिर गई हों। गुरूवार को स्वजनों ने नदी के किनारे-किनारे चलते हुए तलाश शुरू कर दी। नदी में तलाश के दौरान आखिर नन्दूली देवी नदी किनारे सुरक्षित मिल गई, जिससे स्वजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पोते संदीप ने बताया कि उनकी दादी रास्ता भटक गयी व दो दिनों तक नदी किनारे बैठी रही। इस दौरान उन्हें भोजन भी नहीं मिला।