लोहाघाट व्यापार मंडल में चुनाव की सरगर्मी तेज
चम्पावत। नगर व्यापार मंडल ने सदस्यता को लेकर बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए। रविवार को रामलीला मैदान में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सदस्यता को लेकर चर्चा की गई। बताया कि हर व्यापारी से तीन साल के लिए तीन सौ रुपया सदस्यता शुल्क लिया जायेगा। खोखा फड़ व्यवसायी, हेयर कटिंग,मीट विक्रेता,शराब व्यवसायी, खनन व्यवसायी, व्यूटी पार्लर,प्रेसिंग सेवा कार्य, कबाड़ का व्यापार आदि को व्यापार मंडल का सदस्य नहीं बनाया जाएगा। यदि कोई हेयर कटिंग व व्यूटी पार्लर का कार्य करता और कास्मेटिक विक्रेता भी हो वह सदस्य बन सकता है। इस दौरान सदस्यता संचालन समिति प्रमुख भूपाल सिंह मेहता और सदस्यों में गोविंद वर्मा,जगदीश खर्कवाल, नवीन खर्कवाल, विपिन वर्मा,गणेश दत्त खर्कवाल और चुनाव और सदस्यता संचालन समिति संरक्षक भीम दत्त बगौली को सर्व सम्मति से चुना गया। निर्णय लिया कि सदस्यता पूर्ण होने और आचार संहिता के बाद चुनाव की तिथि तय की जाएगी। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, जोशी,महामंत्री कमल राय और नव नियुक्त प्रांतीय संगठन मंत्री भैरव राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री भैरव राय, व्यापार मंडल जिला महामंत्री कमल राय, दीपक जोशी, सतीश मुरारी, विवेक ओली, मनीष जुकरिया,शैलेन्द्र राय, प्रमोद गहतोड़ी, राजू गड़कोटी,मोहन जजरिया आदि मौजूद रहे।