काशीपुर में सड़क नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान
काशीपुर। सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग न करने का ऐलान करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कलोनीवासियों ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
रविवार को दुर्गा कलोनी के लोगों ने वार्ड नंबर दो को पार्षद दीप चंद्र जोशी की अगुवाई में गिरीताल रोड स्थित माइनर नहर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कहा कि करीब चार साल पहले रामनगर रोड स्थित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। तब दुर्गा कलोनी से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क का निर्माण शुरू किया गया। लेकिन, जो निर्माणदायी संस्था फ्लाईओवर और सड़क का निर्माण कर रही थी वह किसी कारणवश ब्लैक लिस्टेड हो गई। इससे सड़क का निर्माण काम भी रुक गया। सड़क में बजरी और मिट्टी पड़ने से अब स्थिति यह है कि वाहनों के गुजरने से बजरी उछल कर लोगों को चोटिल कर रही है। कलोनी वासी लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहा कि यदि सड़क नहीं बनती है तो वह इस बार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। पार्षद दीप जोशी ने बताया कि सोमवार को भी सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश चंद्र खनौलिया, रमेश बलोधी, सत्येंद्र बिष्ट, पवन जोशी, मणिराम शास्त्री, गोविंद सिंह खाती, चंदन ग्रोवर, राजेंद्र सिंह, बालकिशन पंत आदि शामिल रहे।