रुद्रप्रयाग : 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ने लगा है। प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए अब संबंधित पार्टियों के कार्यकर्ता वाहनों में लाउडस्पीकरों से प्रचार करने लगे हैं। मंगलवार को रुद्रप्रयाग नगर सहित जनपद के अन्य कुछ स्थानों पर भाजपा का वाहन प्रचार करता नजर आया। वहीं कांग्रेस ने भी अब प्रचार को तेज कर दिया है। भाजपा बैठकों के साथ कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव भ्रमण कर रही है तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। मतदान के लिए अब काफी कम समय शेष बचा है ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में लाउडस्पीकरों से प्रचार में और भी तेजी आएगी। चारों ओर चुनावी शोर-शराबा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)