चुनाव आयोग ने बीएलओ का पारिश्रमिक बढ़ाकर दोगुना किया

Spread the love

नईदिल्ली,चुनाव आयोग ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश में कार्यरत सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को बड़ी सौगात दी है। आयोग ने सभी बीएलओ के पारिश्रमिक को दोगुना करने के साथ ही चुनाव कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों का पारिश्रमिक भी बढ़ाया है। आयोग ने इस संबंध में सभी राज्य निर्वाचन आयुक्तों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें, बीएलओ समेत अन्य कर्मचारियों के परिश्रमिक में 2015 के बार से इजाफा नहीं हुआ था।
चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि बीएलओ के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना किया गया है। इसके अलावा मतदाता सूचियों की तैयारी एवं पुनरीक्षण में शामिल बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक भी बढ़ाया गया है। इससे पहले साल 2015 में ऐसा संशोधन किया गया था। आयोग ने कहा कि देश में पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) को भी पारिश्रमिक देने का फैसला किया गया है।
आयोग के आदेशानुसार, अब देश में तैनात सभी बीएलओ को 6,000 की जगह 12,000 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगे बीएलओ 1,000 रुपये की जगह 2,000 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसी प्रकार बीएलओ पर्यवेक्षक को 12,000 की जगह 18,000 रुपए मिलेंगे। ईआरओ को 25,000 और एईआरओ को 30,000 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाएगा। बता दें कि ईआरओ और एईआरओ को अब तक कुछ नहीं मिलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *