हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को भेजा नोटिस, 11 अप्रैल तक जवाब देने को कहा
नई दिल्ली, एजेंसी। चुनाव आयोग (ईसी) ने भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। आयोग ने उन्हें 11 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है। ईसी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ताकि सियासी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित की जा सके।
ईसी ने कहा कि चुनाव प्रचार को महिलाओं के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता। कांग्रेस अध्यक्ष सभी पार्टी नेताओं द्वारा सार्वजनिक सभा के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बाए रखने के लिए आयोग की सलाह का कड़ी से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पार्टी द्वारा उठाए गए कदमों पर जवाब देंगे।