बीजेपी-कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग सख्त

Spread the love

नई दिल्ली ,महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार, 16 नवंबर को दोनों प्रमुख दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनके द्वारा की गई शिकायतों पर टिप्पणी करने को कहा है।
चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को अलग-अलग पत्र भेजे। आयोग ने दोनों नेताओं से यह सवाल किया कि उनके दलों के बीच हुई शिकायतों पर उनका क्या कहना है। चुनाव आयोग ने इन शिकायतों के संदर्भ में औपचारिक जवाब मांगा है, जो 18 नवंबर, सोमवार को दोपहर 1:00 बजे तक प्रस्तुत किया जाना है। चुनाव आयोग ने दोनों दलों को यह भी याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 22 मई 2024 को आयोग ने स्टार प्रचारकों और नेताओं के बयान पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया था। आयोग का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन रोकने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था। इस बीच, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोपों का दौर तीव्र हो गया है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निंदनीय बयानों और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस का आरोप था कि मोदी और शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान झूठे, विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बयान दिए, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। विपक्षी दल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि इन नेताओं को महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किया जाए।
वहीं, 11 नवंबर को बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की और यह झूठ फैलाया कि भाजपा संविधान को नष्ट करने वाली है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि राहुल गांधी के बयान पर तुरंत रोक लगाई जाए। इस तरह, दोनों प्रमुख दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की इस बढ़ती हुई घटना के बीच चुनाव आयोग ने स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *