एकतरफा मतदान वाले बूथों पर निर्वाचन आयोग की रहेगी नजर
पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव-2022 में एकतरफा मतदान वाले पोलिंग बूथों पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर रहेगी। सीमांत जनपद की चारों विस सीटों में पिछले विस चुनाव में 30 ऐसे बूथ थे जहां एक ही प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ था। जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। पिछले विस चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक सीमांत जनपद की चारों विस सीटों पर 30 बूथ ऐसे थे, जिनमें एकतरफा मतदान हुआ था। इनमें एक ही प्रत्याशी के पक्ष में 75:से अधिक मत पड़े थे। इस विस चुनाव में इन सभी बूथों को संवेदनशील बूथ घोषित करते हुए निर्वाचन आयोग ने इन पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया है। निश्चित तौर पर निर्वाचन आयोग का इन बूथों पर विशेष फोकस रहेगा।
वेब कास्टिंग से होगी निगरानीरू निर्वाचन आयोग इस बार चारों विस सीट में 50 : पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग से सीधे निगरनी रखेगा। इनमें संवेदनशील बूथ शामिल रहेंगे। यह तय है कि पिछले विस चुनाव में एकतरफा मतदान वाले बूथों पर निर्वाचन आयोग का विशेष फोकस रहेगा। इस बार इन बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
पिछले विस चुनाव में एकतरफा मतदान वाले बूथों की सूची तैयार की गई है। इन पर विशेष निगरानी रहेगी। इन बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था होगी। साथ ही जहां संचार सेवा का साथ मिलेगा, उन बूथों की वेबकास्टिंग से निगरानी होगी। – फिंचा राम चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पिथौरागढ़ ।