आचार संहिता लागू होते ही जिला स्तर पर निर्वाचन आयोग की टीम सक्रिय
रुद्रपुर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला स्तर पर निर्वाचन आयोग की टीम सक्रिय हो गई है। प्रदेशभर में राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए हैं। आज 8 जनवरी को जैसे ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान हुआ, उसी के साथ निर्वाचन आयोग की टीम ने रुद्रपुर में सरकारी सम्पतियों से राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए थे। उप निर्वाचन अधिकारी ललित मिश्र ने बताया कि 9 आरओ और 27 एआरओ को सरकारी, पब्लिक प्रोपर्टी और बिना परमिशन के लगे हुए होडिंग हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा सभी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। चुनाव में शराब और धनबल पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है़उप निर्वाचन अधिकारी ललित मिश्र ने कहा कि किसी भी दल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा, जो भी दल या नेता चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी़बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को शाम 3़30 बजे प्रेस वार्ता की थी, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पांचों राज्यों ने होने वाले चुनावों की घोषणा की थी। उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा और सभी राज्यों के साथ नतीजे 10 मार्च को जारी होंगे।