इलेक्शन ऑइकान और जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदाताओं से मतदान की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल मीडिया पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही स्वीप टीम की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना के साथ ही अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस अधिक्षक सर्वेश पंवार, जिला आइकॉन ऑलम्पियन मनीष रावत, अंतराष्ट्रीय वाक रेसार मानसी नेगी, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री बसंती बिष्ट, कर्नल डीएस बत्र्वाल, आदित्य नेगी सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारियों ने जागरुकता संदेश सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित कर मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। दूसरी ओर स्वीप टीम की ओर से बद्रीनाथ विधानसभा के देवतोली, सेमी, ग्वाड, खाल, सरमोला, बिनगढ़, उडामांडा, देवर, देवस्थान, पोखरी, पोखटा, कनकचौरी, थालाबैंड, मोहनखाल और रडुवा चांदनीखाल गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। टीम की ओर से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करने के साथ ही मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत और शिवराज बोरा आदि मौजूद थे।