जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसी के तहत मंगलवार शाम से शहर में चुनावी शोर भी थम जाएगा। कोटद्वार में मतदान के लिए 108 बूथ बनाए गए है। व्यवस्थाओं को लेकर चुनावी प्रेक्षक झरना कमठान व निशिकांत सिंह ने कोटद्वार व दुगड्डा के सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ ही चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की बैठक की।
अधिकारियों ने कहा कि 23 जनवरी को मतदान होना है। ऐसे में प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में मतदान के लिए 108 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें मतदाओं के लिए शौचायल, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। कहा कि प्रत्याशी बूथ के सौ मीटर के दायरे में किसी भी तरह की प्रचार सामग्री न लगाए। साथ ही बूथ के आसपास कोई भी प्रचार वाहन न घुमाएं। कहा कि प्रत्याशी अपने निजी वाहन में मतदताओं को वोट डलवाने के लिए नहीं ला सकते। यदि कोई भी प्रत्याशी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।