नई टिहरी : बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों के गांव कोठी में ग्राम प्रधान चुनाव में दिलचस्प मुकाबले की स्थिति बनी है। पिछली बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित प्रधान पद पर गजपाल चुने गए थे। जबकि इस बार यहां प्रधान पद अनारक्षित होने पर मुकाबला काफी दिलचस्प बना है। करीब 348 मतदाताओं की ग्राम पंचायत कोठी में 70 फीसदी ब्राह्मण मतदाता हैं। जबकि 22 फीसदी ठाकुर और शेष अनुसूचित जाति से जुड़े मतदाता हैं। यहां तीनों समुदायों से ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अनुसूचित जाति से उदय, ठाकुर समुदाय से युवराज सिंह और ब्राह्मण समुदाय से बृजेश ध्यानी शामिल हैं। इनमें उदय तीसरी बार यहां प्रधान पद की दौड़ में हैं। कोठी के मतदाताओं का साफ कहना है कि वह जाति समुदाय से ऊपर उठकर अपना मतदान करेंगे। जिसका परिणाम किसी भी पक्ष में हो सकता है। कोठी गांव के मतदाताओं की माने तो इस बार ग्राम प्रधान चुनाव का परिणाम नई नजीर पेश करने वाला होगा। (एजेंसी)