उजपा ने खोला नकोट में चुनावी कार्यालय

Spread the love

नई टिहरी। नवरात्र पर उत्तराखंड जनएकता पार्टी का नकोट बाजार में चुनाव कार्यालय खोला गया। मौके पर मखलोगी व धाराअक्रिय पट्टी के 16 बूथों की बैठक कर समितियों को चुनावी प्रचार और प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई। गुरुवार को नकोट बाजार में उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै और महिला जिलाध्यक्ष रागनी भट्ट ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर पार्टी का चुनावी कार्यालय खोला। पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष ने द्गिोठि ,कैन्टू कोटद्वारा, खाला खण्डकरी, मणोगी, बगोली ,तुंगोली, कोठी मल्ली, कोठी फैगुल तल्ली, छाती ,नकोट ,मांणदा, दिवाडा, जगेठी,वीड, सेमल्टा, क्यारी, कोलधार,चामनी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें बूथ स्तर तक के चुनाव के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौपी। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी को आपसी मतभेद मिटाकर पार्टी के हित में कार्य करना होगा। कहा उजपा विकास की सोच को लेकर जनता के हित में कार्य करेगी। कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बाद भी वर्तमान विधायक साढ़े चार सालों में एक भी बड़ा संस्थान टिहरी विधानसभा में स्थापित नहीं करवा पाये, केवल जनता को बरगलाने का काम किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी , महिला जिलाध्यक्ष रागिनी भट्ट ,ष्णा ममगांई,दौलत मखलोगा, संजय रावत, अभिषेक नेगी, राकेश ममगांई, विक्रम सिंह रावत ,राजेन्द्र मखलोगा,महिमानन्द सेमल्टी,डीपी उनियाल, लोकेन्द्र धनोला,विक्रम गुंसाई ,विजय उनियाल, श्याम सिंह ,देवेन्द्र रावत, प्रताप सिंह ,प्रवीण मखलोगा ,संगीता उनियाल, मुन्नी उनियाल, प्रमिला मखलोगा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *