देहरादून। प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शनिवार को सभी छह ब्लॉकों में नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरु हो गई। शनिवार को रायपुर और कालसी ब्लॉक में दो पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन भी हुए। चुनाव प्रक्रिया 25 फरवरी तक सम्पन्न हो जाएगी। जिलाध्यक्ष धमेन्द्र रावत ने बताया कि रेसकोर्स स्थित स्व.पदम सिंह शिक्षक भवन उत्तरांचल राज्य प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के विकासखंड रायपुर के शिक्षक प्रतिनिधि एवं उनके अनुमोदन, प्रस्तावक विभिन्न 21 पदों पर नामांकन के लिए एकत्र हुए। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, उप मंत्री, संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष, लेखाकार आदि पदों पर चुनाव होंगे। शिक्षक भवन में देहरादून जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश में मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मी पयाल का सम्मान किया गया। रायपुर विकासखंड से बिमला रावत प्रावि. बद्रीपुर प्रचार मंत्री(महिला) के प्रतिद्वन्दी का नामांकन रद्द होने से बिमला रावत को निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं कालसी विकासखंड से सोनल वर्मा प्रचार मंत्री(महिला) निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत ने बताया कि रजिस्ट्रार चिट फंड सोसाइटी के निर्देश पर छह विकासखंडों में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। 19 से 25 फरवरी के बीच चुनाव होगा। 19 को चकराता, 20 को डोईवाला, 21 को कालसी, 22 को रायपुर, 24 को सहसपुर और 25 फरवरी को विकासनगर इकाई के चुनाव होंगे।