नई टिहरी : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदेय स्थलों एजेंटों की नियुक्ति के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। दूसरी,ओर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर निर्वाचन उपकरणों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि अभी तक केवल एक राजनीतिक दल ने ही अपने एजेंटों की सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से शीघ्रता से अपने-अपने एजेंटों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की। जिससे मतदाता सूची के क्रॉस चेकिंग कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी वरूणा ने सभी राजनीतिक दलों को पार्टी स्तर पर विचार-विमर्श कर, प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए एजेंट नियुक्त करने को कहा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, बसपा के सुशील पांडे, भोला लाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, गब्बर रावत, भाजपा के जयेंद्र पंवार, राम लाल नौटियाल, वीरेंद्र, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे। दूसरी, ओर डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर सीलबंद कक्षों और कमरों की जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी उपकरणों की पूरी सुरक्षा होनी चाहिए। (एजेंसी)